राज्यों से

केंद्र सरकार हरियाणा में यूरिया की कमी का हल करेगी

केंद्र सरकार ने राज्यों में यूरिया की कमी को लेकर अपनी चुप्पी तोड़ते हुए कहा कि जल्द ही हरियाणा राज्य को रोजाना 15 हजार मीट्रिक टन यूरिया दिया जाएगा। दरसल केंद्रीय उर्वरक मंत्री अनंत कुमार ने अपने मंत्रालय के अधिकारियों से बात करके यह निर्णय लिया है।

सूत्रों का कहना है कि अगर 15 हजार मीट्रिक टन यूरिया राज्य में रोजाना पहुंचाया गया तो इस समस्या से निपटा जा सकता हैं और यूरिया की पांच रेक रोजाना हरियाणा में उपलब्ध कराई जाएगी।

इस बीच हरियाणा राज्य कृषि मंत्री ओमप्रकाश धनकर ने कहा कि राज्य के किसानों के हितों की रक्षा करना सरकार की पहली प्राथमिकता है।

उन्होनें यह भी कहा कि राज्य सरकार द्वारा यूरिया की कालाबाजारी करने वाले लोगों की जांच करने के लिए सभी संभव उपाय किये गये हैं और साथ ही अब तक बीस लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज भी की गई है।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close