इफको

इफको द्वारा रायपुर में बैठक का आयोजन

इफको के विपणन निदेशक श्री अरविंद रॉय शुक्रवार को राज्य सलाहकार समिति की बैठक में भाग लेने के लिये रायपुर आये थे। इस बैठक में अन्य प्रतिनिधियों के अलावा, हाल ही में निर्वाचित नेफ्सकाब के उपाध्यक्ष श्री अशोक बजाज की उपस्थिति उल्लेखनीय थी।

बैठक में अशोक बजाज ने रासायनिक खाद की उपलब्धता को बढ़ाने की मांग की। उन्होनें इस वर्ष राज्य में पर्याप्त उर्वरक को सुनिश्चित करने के लिये इफको के अधिकारियों से अनुरोध किया कि वे उर्वरक की रेक में वृद्धि करें।

इफको के विपणन निदेशक श्री रॉय ने बायो फर्टिलाइजर के प्रयोजन को बढ़ावा देने पर जोर दिया। विशिष्ट उर्वरक जिंक सल्फेट एवं अन्य माइक्रोन्यूट्रिऐंट खेती के लिए कितना उपयोगी है, इन सब बातों की जानकारी दी गई।   

इफको द्वारा कम्पोस्ट खाद के बनाने की वैज्ञानिक विधि को बताया गया। इफको के प्रतिनिधि शशिकांत द्विवेदी ने यूरिया और डीएपी में वृद्धि के अनुरोध को भी दोहराया। 

बैठक में मृदा स्वास्थ्य, प्रशिक्षण और रासायनिक खाद के अत्यधिक उपयोग के नकारात्मक प्रभाव के बारे में चर्चा हुयी।

बैठक में रॉय और बजाज के अलावा, एम.एस.केरकेट्टा,  ए.जी.कुरैशी, श्री राधेश्याम शर्मा, कृष्ण प्रसाद जायसवाल, श्री आलोक ठाकुर, श्री शिवनारायण केशरवानी, एल.एस.सोम सहित अन्य लोग मौजूद थे।

 

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close